किशनगढ़ रेनवाल । शक्तिपीठ श्री कुल्लू वाली माताजी मन्दिर, रेनवाल धाम में फुलेरा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक श्री विद्याधर सिंह चौधरी ने जीत के उपरान्त मातारानी के दरबार में शीश नवाया एवं माँ का आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस उपरान्त शक्तिपीठ श्री कुल्लू वाली माताजी के पुजारी श्री नाथूराम ने नवनिर्वाचित विधायक को माला पहनाकर व मातारानी का दुपट्टा ओढ़ाकर मन्दिर परिसर में स्वागत किया ।
इसी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंडोतिया, पार्षद गोपाल दायमा एवं विधायक कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया ।
इसी अवसर पर श्री कुल्लू वाली माताजी सेवा समिति के प्रबंधक जसवंत साँखला, सेवक मोतीराम साँखला, डॉ लक्ष्मीनारायण सामरिया, हितेन्द्र सिंह साँखला, संदीप खन्ना, टीकम मनोहर, आकाश डाबरिया, राजन , साजन आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।