एसबीएन कॉलेज पहुंची सेमीफाइनल में

 

श्रीमाधोपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबला सरदार पटेल पीजी कॉलेज लोसल के साथ खेला गया।
 
टीम मैनेजर प्रवीण शर्मा और धर्मेंद्र जीतरवाल ने बताया कि कनोडिया कॉलेज के खेल मैदान पर सरदार पटेल कॉलेज  पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में मात्र 77 रन पर ऑल आउट हो गई।

टीम के लिए अंकित गुर्जर ने तीन, वसीम खान और शुभम दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए और निर्धारित 15 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से 11 वे ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें शुभम 47 रन बनाकर नॉट आउट रहे तथा 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया,जहां टीम का मुकाबला मेजबान कनोडिया पीजी कॉलेज मुकुंदगढ़ के साथ कल होगा।

अंकित गुर्जर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टीम के जीतने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एसके जाट, निदेशक डॉ मुकेश बल्डवाल व सचिव इंजी प्रदीप धायल ने खिलाड़ियों व् कोच,मैनेजर को बधाई दी।

महाविद्यालय के खेल सचिव बनवारी लाल जीतरवाल ने टीम को फोन पर जीत की बधाई दी तथा यह जीत का सिलसिला लगातार इसी तरह जारी रखने की  शुभकामनाएं दीं,जो इस समय शेखावाटी विश्वविद्यालय की कुश्ती टीम के साथ ऑल इंडिया कुश्ती चैंपियनशिप में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली में मौजूद हैं।(हरिओम वर्मा की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने