रेनवाल। कस्बे की के.बी.वी.एम स्कूल एंड फाउंडेशन में आयोजित सात दिवसीय S.U.P.W. कैंप का आज समापन हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ आरएएस अधिकारी डॉ.बी.सी. बधाल के द्वारा दिये गये मोटिवेशनल ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की एक नई प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति अध्यक्ष रामेश्वर लाल सिरसवा ने की तथा मुख्य अतिथिओ मे पंचायत समिति सदस्य जगदीश दादरवाल, बांसडी सरपंच जगन्नाथ यादव विशिष्ट अतिथि फूलचंद महला ( प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय), मुकेश डागर (जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) बंशीधर सुल्तानिया ( यादव महासभा अध्यक्ष) आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वस्थ स्वास्थ्य ही अच्छी शिक्षा का राज:
डॉ.बी.सी. बधाल ने विद्यालय प्रांगण में बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा,कि पहला सुख निरोगी काया ।स्वस्थ स्वास्थ्य से ही उच्चतम शिक्षा प्राप्त की जा सकती है, जिसके लिए हमें योग एवं मेडिटेशन पर फोकस करने को कहा।कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा अनीषा कुमावत ने डॉ.बी.सी.बधाल की हुबहू तस्वीर अपने हाथों से बनाकर भेंट की ।
डॉ.बी.सी. बधाल ने बालिका की पेंटिंग को राजस्थान आर्ट विभाग की प्रदर्शनी में लगाने को आश्वस्त किया ।
पांच दिवसीय समाज उपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिवर के शिविर प्रभारी दीपाली शर्मा एवं सह प्रभारी मुकेश यादव के नेतृत्व में विधालय के कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों को11 दलों में विभाजित कर संपन्न किया।
शिविर में योग के माध्यम से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं,उस पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
क्रिकेट,वॉलीबॉल,डोजबाल, लंबी कूद ,ऊंची कूद, दौड़ 400 मीटर, रिले दौड़, म्यूजिक चेयर गेम, संगीत,नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया ।
शिविर में महापुरुषों की जीवंत झांकियां सजाई गई, जिसमें प्रथम विजेता रानी लक्ष्मीबाई दल ,दितीय विजेता पद्मावती दल व दुर्गा दल एवं तृतीय स्थान पर सरस्वती दल रहे।
प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई द्वितीय स्थान पर कल्पना चावला व तृतीय स्थान पर भगत सिंह दल रहा।
शिविर में के.बी.वी.एम. इंटरनेशनल स्कूल प्रधानाध्यापिका नीतू यादव,राजेश मनोहर, देवेंद्र गढ़वाल, प्रहलाद यादव ,हेमंत कुमावत, महावीर सेन, घनश्याम शर्मा, जसराज कुमावत, बद्रीनारायण वर्मा, देवेंद्र हितेश वर्मा, मनोज वर्मा, प्रमोद कुमार ,रामदेव सिंह, पूनम दायमा, आरती कुमावत ,पूजा कुमावत ,पृथ्वीराज सेन आदि दल प्रभारी उपस्थित रहे । (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)