मनसापूर्ण महादेव मंदिर मीण्डी में हुआ पोष बड़ा का आयोजन, हजारों भक्तों ने ग्रहण की पंगत प्रसादी


रेनवाल। कस्बे के निकटवर्ती मिण्डी वाले मनसापूर्ण महादेव मंदिर में आज नववर्ष के उपलक्ष पर विशाल पौष बड़ा का आयोजन हुआ जिसमें दिनभर में लगभग दो हजार भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।

पौष बड़ा महोत्सव के तहत सबसे पहले मंदिर के पुजारी जगदीश दास महाराज ने मनसापूर्ण महादेव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करके  हलुवा और पकौड़ी का भोग लगाकर भोलेनाथ की आरती की। फिर उसके बाद पंगत प्रसादी शुरू की गई। जिसमें मीण्डी, रेनवाल, नांदरी सहित आसपास के गांव के लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। 
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकर्ताओं के रूप में बाबुलाल कुमावत रिंगस वाले,रामावतार जाखोटिया,महेन्द्र शर्मा,भवानीशंकर कुमावत,हरि शर्मा,

नरेन्द्र शर्मा,मालीराम रंणवा,पुरुषोत्तम रणवा, मालीराम शर्मा,सांवरमल रंणवा,सांवरमल शर्मा,पंकज शर्मा, विष्णु जाखोटिया,बनवारी सैन,जितेन्द्र भाटी,शान्तिलाल ओसवाल,कमलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने