रेनवाल। राजस्थान सरकार की विशिष्ट योजना के तहत आयुर्वेद विभाग, आरएन नोवाल फाउंडेशन व रेनवाल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शहर के माहेश्वरी भवन में दस दिवसीय अर्श भंगदन क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आज से शुभारंभ हुआ जिसमें प्रथम दिन 25 मरीजों को भर्ती कर ऑपरेशन किए गए। इसके साथ 190 मरीजों का विभिन्न रोगों का उपचार हुआ। सुबह शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम बड़ा मंदिर के महंत डॉ जुगल शरण महाराज के सानिध्य में हुआ।
अतिथियों के रूप में सर्व ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा, पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ जितेंद्र सिंह कोठारी, उप निदेशक डॉ कैलाश चंद, उपखंड अधिकारी भारत भूषण दीक्षित, नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक असावा, आरएन नोवाल फाउंडेशन के डॉ राकेश शर्मा, केशव गुप्ता आदि थे।
इससे पहले अतिथियों ने शिविर का फीता काटकर व धनवंतरि भगवान की फोटो पर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुरूआत में अतिथियों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
शिविर प्रभारी डॉ मुकेश शर्मा एवं संयोजक धर्मेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 11 जनवरी तक चलने वाले शल्य चिकित्सा शिविर में कुल एक सौ मरीजों के अर्श, भगंदर के ऑपरेशन होंगे व सैंकड़ों मरीजों का प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के रोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाएगा। शिविर में अग्निकर्म, पंचकर्म, नेचुरोपैथी, रक्त मोक्षण, कपिंग थैरेपी आदि आयुर्वेद की विधाओं से मरीजों का उपचार किया जाएगा।
उदघाटन समारोह के अवसर पर खुदरा व्यापार संघ अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,नटवरलाल तोतला, गोपाल अजमेरा, बनवारी कुमावत, सतीश घीया, मुंडली-रणजीतपुरा सरपंच लालचंद मीणा, पंचायत समिति सदस्य जगदीश दादरवाल, मुकेश मीणा, पूर्व सरपंच आनंदी लाल राठी, रामनिवास खटनावलिया,
महिला बाल विकास अधिकारी रेणु जाखोटिया,माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्ष विजय लक्ष्मी लढ़ा,मंत्री सरिता तोषनीवाल,,ऋतु तोतला,सरोज जाजु, सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)