चौमूँ बस स्टैंड पर हुआ विजय संकल्प सभा का आयोजन, हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री अविनाश गहलोत, सांसद प्रवेश वर्मा, पूर्व विधायक रामलाल सहित हज़ारो की संख्या में शामिल हुए लोग


चौमूँ। शहर के बस स्टैंड पर आज लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जनसभा में मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी, राजस्थान सरकार में  केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, राजस्थान लोकसभा प्रभारी प्रवेश वर्मा, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

जनसभा में पहुँचे हज़ारों लोगों ने जय श्रीराम, अबकी बार 400 पार के नारों से पांडाल गूंज उठा। मुख्यमन्त्री नायब सैनी का माली समाज के लोगो ने सम्मान किया और लोकसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने का संकल्प लिया। 


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह और लोक सभा प्रभारी प्रवेश  वर्मा का दुपट्टा पहनाकर वीर हनुमान जी की पावन धरा पर चौमूं वासियों की ओर से स्वागत किया। 
साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री से उन्होने यमुना का पानी संसदीय क्षेत्र से सीकर के चौमूं तक पहुँचाने की माँग की। ताकि यहाँ की जनता को पेयजल का पानी मिल सके। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार है और चौमूँ विधानसभा की समस्याओं को सर्वोपरि रखते हुए उनके निराकरण का काम किया जाएगा। 


आप 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें। प्रदेश लोकसभा प्रभारी प्रवेश वर्मा ने कहा कि आपके सामने कामरेड के प्रत्याशी चुनाव मैंदान में है और इस चुनाव में कामरेड को ऐसा जवाब देना है कि भविष्य में कभी राजस्थान से चुनाव लड़ने की ना सोचें। 
दिल्ली में फिर से मोदी की सरकार बनने जा रही है और सीकर लोक सभा से अधिक से अधिक मतों से सुमेधानन्द सरस्वती को जिताकर भेजने का काम आप करें। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जय सियाराम के नारों से अपना उद्बोधन शुरू करते हुए कहा कि पूरे सीकर संभाग में यमुना का पानी आएगा ये मेरा वादा है और सीकर से तीसरी बार सुमेधानंद सरस्वती को भारी मतो से जिताकर भेजना है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा और राजस्थान का खानपान एक है। एक साधारण परिवार के कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान और हरियाणा में मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में धारा 370, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक़ जैसे बड़े फ़ैसले लिए गए। 
      

 इस मौक़े पर ज़िला अध्यक्ष श्याम शर्मा, मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, बनवारी शर्मा, श्रीराम शर्मा, गोपाल डैनवाल, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष अर्चना कुमावत, आशीष दूसाद,

 नानू राम सैनी, प्रधान रामस्वरूप मीणा, उपप्रधान कमला चौधरी, दिनेश गोरा, महेश मीणा, कालूराम जाट, रमेश सैनी, नाथूराम जाट, जितेंद्र सिंह, रामावतार कुलदीप, रामस्वरूप वर्मा, बजरंगलाल सोनी, अर्जुन यादव, मदन सतारवला, बाबूलाल सैनी,

 दयाल सैनी, जमन सैनी, भगवान बावलिया, सुरेश सैनी, चेतन सैनी, रामगोपाल मीणा, बाबूलाल गुर्जर, आलोक जाँगीड, अरविंद यादव, रामलाल चोपड़ा बलबीर शर्मा, मोहन यादव, मुकेश शर्मा सहित हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने