तप को नमन करते हुये जैन धर्मावलंबियों ने क्षमा वाणी पर्व मनाया, 10 दिन का व्रत करने वाले व्रतियों का समाज ने निकाला सामूहिक जुलूस, कस्बे में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

रेनवाल (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट) । कस्बे में आज तप को नमन करते हुये जैन धर्मावलंबियों ने क्षमा वाणी पर्व मनाया ।

इस अवसर पर 10 दिन का व्रत करने वाले व्रतियों का समाज ने कस्बे के मुख्य बाजार से सामूहिक जुलूस भी निकाला,जिसमें पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक असावा, माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्ष विजयालक्ष्मी लढा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सानिध्य में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
इससे पूर्व शहर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर रेनवाल के प्रांगण में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के पूर्ण होने पर क्षमा वाणी पर्व मनाया गया । 

इस अवसर पर सायंकाल विशेष श्री जी के अभिषेक एवं शांति धारा जिनेंद्र कुमार सुनील कुमार छाबड़ा एवं  विमल कुमार, संतोष देवी विनायका परिवार के द्वारा किया गया। 

प्रातः 9:00 बजे समाज द्वारा 10 दिन का व्रत करने वाले  व्रतियों क्रमश ज्ञानादेवी धर्मपत्नी सुनील छाबड़ा एवं नेहा धर्मपत्नी विकास विनायका के लिए पर सामूहिक जुलूस निकाला गया। सायं काल विशेष अभिषेक से पूर्व समाज में बच्चों एवं कार्यक्रम विशेष में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मंदिर में समाज अध्यक्ष सुनील छाबड़ा,मंत्री स्वरुप चंद गंगवाल, चंद्र कुमार गोधा, महावीर गंगवाल,राजेश बाकलीवाल, धीरज ठोलिया, नवरतन सोगानी, महेन्द्र पाटनी,हुकुमचंद ठोलिया, प्रतीक पाटनी, रजत निकिता बाकलीवाल, 

पंकज पाटौदी,सुभाष पाटनी, ज्ञाना देवी छाबड़ा, नेहा विनायका,अलका ठोलिया,यतिन ठोलिया,कमल बड़जात्या,राजकुमार दोषी,निर्मल जैन,मनोज रांवका आदि समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने