रेनवाल (विष्णु जाखोटिया)। पोषण माह के तहत बधाल सेक्टर के 23 आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा ने मिल कर पंचायत भवन में पोषण माह के उत्सव का अयोजन किया।
महिला पर्यवेक्षक रेनू जाखोटिया ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत बाल विकास परियोजना अधिकारी मधु दुबे ने मोटे अनाज की जानकारी देकर की और स्वच्छता के बारे में बताया।
महिला पर्यवेक्षक रेनू जखोटिया ने कार्यकर्ताओं के द्वारा मोटे अनाज से वह पोषाहार से रेसिपी बनाई गई और उनका अवलोकन करवाया।
कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार की पौष्टिक रेसिपी बनाकर प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा । पोषण कलश कार्यकर्ताओं के द्वारा मटके को विभिन्न अनाज व दाल से सजाया गया और पोषण कलश तैयार किया गया।
अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई और गर्भवती महिला की गोद भराई करवाई गई ।
इस मौके पर वेटरनरी डॉक्टर हीरालाल सोंदलिया यूनिसेफ से लक्ष्मी गोसल्या व आंगनबाड़ी की महिलाएं मौजूद रही।