स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता, महाअभियान का हुआ शुभारंभ, 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा अभियान के तहत कस्बे मे सफाई अभियान, पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल के सानिध्य में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया श्रमदान

रेनवाल (विष्णु जाखोटिया)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक देश-प्रदेश में चलने वाले स्वच्छता सेवा महाअभियान  'स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता'  के अंतर्गत आज सामूहिक श्रमदान का कार्यक्रम हुआ। पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल के सानिध्य में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे के प्रमुख मार्ग पेट्रोल पंप से रेल्वे स्टेशन तक सफाई करते हुये सामूहिक श्रमदान किया।

इस अवसर पर सभी आगंतुकों एवं उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने तथा घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए नगरपालिका के द्वारा लगाए गये ऑटो टीपर में ही कचरा डालने की जानकारी दी गई।


इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पूर्व सैनिक गोविंदसिंह राठौड़ का सम्मान भी किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल, तहसीलदार ममता यादव, अधिशासी अधिकारी मनीष पारीक, प्रतिपक्ष नेता सीताराम बासनीवाल, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पूर्व सैनिक गोविंदसिंह राठौड़ ,अभियंता जितेन्द्र कुमावत, महिला बाल विकास अधिकारी रेणु जाखोटिया,पार्षद महेन्द्र सुल्तानिया,श्रवण धायल, स्थानीय भाजपा मण्डल कार्यकारिणी सदस्य आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने