चौमूं। श्री खेडापति बालाजी आश्रम सामोद के महामण्डलेश्वर प्रेमदास जी महाराज के मुख्य संरक्षण में संचालित श्री हरि कृपा संकीर्तन मण्डल के तत्वावधान में श्रद्धालु भक्तों का जत्था मण्डल के व्यवस्थापक एवं निर्वाण स्थली संत भुरादास जी महाराज रामेश्वर महादेव धाम काली डूंगरी बंदोल के महाविरक्त संत राम चरण दास महाराज के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह प्रातः 11ः15 बजे प्राचीन गढ परिसर चौमूं से राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी डॉ. श्रवण लाल बराला ने धार्मिक यात्रा को रवाना किया।
यात्रा के दौरान सभी भक्तोंजनों ने भगवान श्रीराम के जयकारें लगायें जिससे आस-पास का परिसर भगवान श्रीराम से जयकारों से गुंजयामान हो उठा।
यात्रा के संयोजक बी.एल भण्डारी एवं सहसंयोजक मदन इन्दौरिया, ने बताया कि इस
यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालू भक्त सर्वप्रथम रामलल्ला के दर्शन करेगें, अयोध्या में ही रामगढी सरयू नदी के पवित्र जल से स्नान करेगें तथा प्रदेश व देश के सुख समृद्धि की कामना करेगें।
यात्रा के प्रचार-प्रसार प्रभारी पूरणमल बाबा ने बताया कि धार्मिक यात्रा पर धर्मप्रेमी सात दिवसीय यात्रा के दौरान अयोध्या के साथ वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकुट मथुरा, वृदावन, का भ्रमण करेगें तथा विधिविधान से पूजा अर्चना कर धर्मलाभ प्राप्त करेगें।
बस द्वारा यह यात्री धार्मिक चर्चा और दर्शनों का लाभ प्राप्त करते हुये यात्रा को पूर्ण करेगें।
सन् 2000 से प्रारम्भ हुई यात्रा अनवरत रूप से लगातार हर वर्ष जारी है।
यात्रा को सफल बनाने में महाराज का आर्शीवाद एवं बाबूलाल भण्डारी, मदनलाल इन्दौरिया, पूरणमल बाबा, पूजारी सुदर्शन शर्मा, रामावतार मोदी, शिक्षाविद् सुरेन्द्र गुरावा शर्मा, पूजारी रामबिहारी वशिष्ठ, शिव कुमार योगी, सहित कई श्रद्धालु भक्तों का सहयोग प्राप्त होता रहता है।