चौमूँ। विधानसभा क्षेत्र चौमूँ में बजट वर्ष 2024-25 में विभिन्न सड़को की मरम्मत कार्य हेतु 6 करोड़ 54 लाख रुपयों की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया है।
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में सड़को की मरम्मत कार्य के लिए मांग की थी। उनके प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में 15 सड़को के मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृति जारी की गई है।
सड़क कार्यो में हस्तेडा मोड़ से गोविंदगढ़ सड़क के लिए 71 लाख, पुराना एनएच 52 गोविंदगढ़ सड़क के लिए 118 लाख, कानपुरा से शिम्भूपुरा सड़क के लिए 60 लाख, कुमावतो की ढाणी आलीसर से बंडियो वाली ढाणी के लिए 30 लाख, कुशलपुरा सड़क के लिए 30 लाख, सबलपुरा से ढाणी निर्रजना की के लिए 15 लाख,
कालाडेरा से विमलपुरा सड़क के लिए 15 लाख, रेनवाल रोड कालाडेरा से ढाणी कुमावतान सड़क के लिए 40 लाख, सबलपुरा से घिनोई सड़क के लिए 25 लाख, विजयसिंहपुरा से झीड़ा सड़क के लिए 25 लाख, सामोद से डेहरा सड़क के लिए 45 लाख,
कानरपुरा से घिनोई सड़क के लिए 45 लाख, अलीसर से दम्बा का बास सड़क के लिए 60 लाख, उदयुरिया पानी की टंकी से ढाणी बाबू गुर्जर की सड़क के लिए 30 लाख और आष्टीकला से आष्टीखुर्द सड़क के लिए 30 लाख रुपयों की स्वीकृति मिली है।
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमूँ में बजट वर्ष 2024-25 में 15 सड़को की मरम्मत कार्य हेतु राज्य सरकार द्वारा 6 करोड़ 54 लाख रुपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है, जल्द ही उक्त सड़को का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिससे क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।