चौमूं। शहर के रींगस रोड, आमलिया रघुनाथ दास जी की बगीची से लेकर अग्निशमन केन्द्र तक प्रतिदिन सफाई एवं कचरा उठाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व पार्षद राजेश कुमार वर्मा ने चौमू नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने बताया कि वर्षों से रींगस रोड आमलिया, रघुनाथ दास जी की बगीची के मुख्य द्वार तक ही नगर परिषद के जमादार द्वारा सफाई एवं कचरा उठाकर सफाई कार्य करवाया जाता है।
जबकि रघुनाथ दास जी की बगीची के मुख्य द्वार से लेकर अग्निशमन केन्द्र तक आबादी क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां सफाई एवं कचरा नहीं उठाने से राहगिरो एवं दुकानदारों को काफी परेशानी होती है।
ज्ञापन में वर्मा ने आयुक्त शर्मा से संबंधित जमादार को निर्देशित कर रघुनाथ दास जी की बगीची के मुख्य द्वार से लेकर अग्निशमन केन्द्र तक प्रतिदिन झाड़ू लगाने के साथ ही कचरा उठाए जाने की मांग की।