एक शाम पूर्वजों के नाम रहा कवि सम्मेलन, विशाल 9 वें कवि सम्मेलन में देर रात तक राष्ट्रीय कविओं ने किया कविता पाठ, रेनवाल के विकास में योगदान देने पर प्रमुख समाजसेवी स्व संतोष सारडा के परिवार को रेनवाल रत्न से किया सम्मानित


रेनवाल। रेनवाल क्लब के तत्वावधान में आयोजित 9 वे विशाल कवि सम्मेलन में आज देर रात तक राष्ट्रीय कविओं ने अपनी कविताओ के माध्यम से हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुये भारत की वर्तमान स्थिति से रुबरु कराया।   


शहर के हाईस्कूल खेल मैदान पर रेनवाल क्लब के इस 9वें विशाल कवि सम्मेलन में करीब पांच हजार लोग देर रात तक कवियों को सुनने के लिए मंत्रमुग्ध होकर जमे रहे। वीररस के कवि अशोक चारण की कविता वो भगत सिंह अब भी भारत की तरणाई में जीवत है ने लोगों में देशभक्ति का जोश भरा। चारण की जोश भरी कविताओं ने समाज सुधार के कई संदेश दिए। श्रद्धा के 35 टूकड़े करने वाली कविता ने बालिकाओं को संदेश दिया कि परिवार से बढ़कर कोई नहीं। 
एक शाम पूर्वजों के नाम पर आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन राजेंद्र पंवार ने किया। पंवार ने हास्य व व्यंग्य की कविता पाठ ने लोगों को अंत तक बांधे रखा। करीब पांच घंटे चले कवि सम्मेलन में डॉ. आदित्य जैन, गिरीराज आमेटा, उषा दास, गिरजेश वैष्णव कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन किया। 


आमेटा ने हास्य की रचनाओं ने लोगों को खुब हंसाया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, समाजसेवी रामनिवास नोवाल, रामगोपाल गीला आदि थे। कार्यक्रम के शुरूआत में राष्ट्रगीत हुआ व श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। 
कार्यक्रम के शुरूआत में क्लब के सदस्य व पदाधिकारियों ने अतिथियों व सहयोगियों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम का मंच संचालन प्रभुदयाल कुमावत ने किया। 

इस अवसर पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, युवा नेता राजेश ककरालिया, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता सीताराम बासनीवाल, खुदरा व्यापार संघ अध्यक्ष रामगोपाल जोगीदास, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह शेखावत, पार्षद महेंद्र सुल्तानियां, श्रवण धायल, राजीव तिवाड़ी प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा,  


पंचायत समिति सदस्य मुकेश मीणा, बालकिशन शर्मा, भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पिपलोदा,माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्षा विजयालक्ष्मी लढा,रेणु जाखोटिया,लता मालपानी, आदि लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर रेनवाल क्लब अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, सचिव विष्णु जाखोटिया, उपाध्यक्ष राजेश रावत, कोषाध्यक्ष रणजीतसिंह भाटी, 

वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र मिश्रा,संजय तोतला,भींवाराम डोडवाडिया,राजकुमार कुमावत,लक्ष्मीकांत तोतला,चन्द्रप्रकाश शर्मा,डाॅ.कन्हैयालाल सोनी,जितेन्द्र गोयल, 

डाॅ.रामप्रसाद लाखरान,गिरधारी सांखला, द्वारका सरोज,राजेन्द्र रिंगस्या, सुरेन्द्र सिंह शेखावत,जितेन्द्र यादव,सांवरमल,मोहम्मद तैयब,बाबूलाल रंणवा,प्रिंस तिवाड़ी,फिरोज शेख सहित पुरे सदस्य उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने