रेनवाल। शहर के विकास में वर्षो पहले उल्लेखनीय योगदान देने पर स्व. संतोष सारड़ा को आज रेनवाल रत्न से सम्मानित किया गया। रेनवाल क्लब के तत्वावधान में आयोजित 9 वे विशाल कवि सम्मेलन में अतिथियों ने हजारों लोगो की उपस्थिति में स्व संतोष सारड़ा के परिजनों को रेनवाल रत्न दिया।
इस अवसर पर परिजनों में पौत्र सीए देवेंद्र सारड़ा, पुरूषोतम सारडा, पौत्र वधुएं मोनिषा, कशिश तथा तनिष्क, दर्शिल, अविका, अनुष्का सारडा उपस्थित रहे। परिवार जनों को स्मृति चिंह दिया। रेनवाल क्लब कवि सम्मेलन के दौरान शहर के विकास में सैंकड़ों वर्ष उल्लेखनीय योगदान देने पर एक व्यक्ति को रेनवाल रत्न दिया जाता है।
अपने दादाजी स्व संतोष सारड़ा के द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों का आज इतने वर्षों बाद जब रेनवाल क्लब ने हजारों लोगों की उपस्थिति में स्मरण किया तब सीए देवेन्द्र सारडा सहित पूरे परिवार की आंखें भर आईं तथा उन्होंने यह सम्मान अपनी माताजी पुष्पा देवी को समर्पित करते हुये दादाजी के द्वारा चलायें जा रहे सामाजिक कार्यों को अनवरत चलाने की बात भी कही। स्व संतोष सारड़ा ने रेल्वे स्टेशन सड़क पर प्रथम धर्मशाला का निर्माण कर एक नई शुरुआत की थी।
इसके साथ बाग में स्थित हाई स्कूल में एक कमरा निर्माण, रेनवाल रेल्वे स्टेशन सहित आस-पास के कई स्टेशन पर प्याऊ निर्माण तथा सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेना आदि प्रमुखता से रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, समाजसेवी रामनिवास नोवाल, रामगोपाल गीला,व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा,
युवा नेता राजेश ककरालिया, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता सीताराम बासनीवाल, खुदरा व्यापार संघ अध्यक्ष रामगोपाल जोगीदास,पूर्व प्रधान रणवीर सिंह शेखावत,भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पिपलोदा,
माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्षा विजयालक्ष्मी लढा,रेणु जाखोटिया,लता मालपानी, रेनवाल क्लब अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, सचिव विष्णु जाखोटिया, उपाध्यक्ष राजेश रावत,
कोषाध्यक्ष रणजीतसिंह भाटी, वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र मिश्रा, संजय तोतला,भींवाराम डोडवाडिया,राजकुमार कुमावत, लक्ष्मीकांत तोतला,चन्द्रप्रकाश शर्मा, डा.कन्हैयालाल सोनी, जितेन्द्र गोयल, गिरधारी सांखला,
द्वारका सरोज, राजेन्द्र रिंगस्या, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, जितेन्द्र यादव,सांवरमल,बाबुलाल रंणवा,प्रिंस तिवाड़ी, मोहम्मद तैयब,फिरोज शेख सहित रेनवाल क्लब के सभी सदस्य एवं हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।( विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट।