चौमूं। ज्योतिष पॉइंट राम कुटिया के आचार्य पंडित महेश शास्त्री का शिक्षा और आध्यात्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो में योगदान देने के लिए जी-सील एजुकेशन सोसाइटी ओर नेकी की राह संस्था के तत्वावधान में दिल्ली के गाजियाबाद के पांच सितारा होटल में आचार्य देवो भवः 2024 के 8 वे संस्करण कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश की नामी हस्तियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बॉलीवुड के सुपर स्टार, ऐतिहासिक टीवी धारावाहिक में भीष्म पितामह व शक्तिमान का किरदार निभाने वाले कलाकार मुकेश खन्ना ने शास्त्री को शील्ड ओर सर्टिफिकेट दे कर उन्हें आचार्य देवो भवः के सम्मान सम्मानित किया।
राजस्थान के इवेंट सहयोगी ओम भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में देश के नामचीन 20 से भी अधिक धर्मगुरुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जिसमे हिन्दू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज, प्रसिद्ध कथा वाचक साध्वी समाहिता देवी, सारेगामापा - 2023 फेम सिंगर शरद शर्मा, राष्ट्रपति सम्मान पदमश्री से समानित भगत सिंह, सेवा दल के फाउंडर जितेंद्र सिंह शंटी सहित देश के 15 से भीअधिक शिक्षाविद, आचार्यो ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में राजस्थान के लगभग 8 लोगो को इस पुरस्कार से नवाज़ा गया जिसमें चौमू के प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर , वास्तुविद् पंडित महेश शास्त्री को श्रेष्ठ आचार्य के पद से अलंकृत किया गया ।
आचार्य ने अपनी मारवाड़ी भाषा मे भजन व संस्कृत के श्लोक भी सुनाए जिससे मुकेश खन्ना बहुत खुश हुए।
के.जी.आर ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर रूप सिंह गुर्जर, कृष्णा ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर डॉ राजेन्द्र यादव ,भीलवाड़ा के प्रसिद्ध उधोगपति समाज सेवी शक्ति सिंह, जयपुर की दीपशिखा कॉलेज ऑफ ग्रुप, उदयपुर से लेखक निर्भय निनाद को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शरद शर्मा और एमएस निज़ामी ब्रदर्स ने अपने आवाज से लोगो को मंत्रमुग्ध किया। साथ ही तमाशा म्यूजिक ग्रुप द्वारा युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के उद्देश्य से बनाया गाना नशा लॉच किया।