सेवा भारती द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह, राजकीय विद्यालयों के टॉपर्स का होगा सम्मान


चौमूं। स्थानीय सेवा भारती समिति कार्यालय में 8 सितंबर, रविवार को मध्यान्ह 12:15 बजे होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की व्यवस्था विभाजन  हेतु बैठक संपन्न हुई। जिला सहमंत्री धर्मेन्द्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने अवगत करवाया कि चौमूं क्षेत्र की राजकीय विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं  12वीं कला/ वाणिज्य/ विज्ञान/ कृषि के स्कूल टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान समारोह स्थानीय बालिका आदर्श विद्या मंदिर केशव नगर चौमूं में आयोजित होगा। 


प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक कैलाश चंद्र वर्मा ने बताया कि समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा राजकीय विद्यालयों में संपर्क किया गया। पंजीयन की अंतिम दिनांक 2 सितंबर तक प्राप्त 99 आवेदन पत्रों को सम्मान समारोह के लिए चयनित किया गया है।


समारोह में अतिथि निमंत्रण के लिए विनोद दुसाद,रामगोपाल कुमावत, राजेन्द्र खाण्डल एवं अशोक सोनी,

मंच सज्जा- संचालन व्यवस्था बनवारी गरेड एवं अवधेश शर्मा, 
वंदना कार्यक्रम के लिए आशा पारीक एवं माया शर्मा, 
स्वच्छता एवं रेखांकन के लिए प्रहलाद टेलर एवं शंकर सैनी, 

बैठक व्यवस्था- नरेश जिंदल एवं गिरधारी पारीक, 
अल्पाहार व्यवस्था- शंकर  जिंदल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मुकेश शर्मा को आवंटित की गई। 
कल्याण मंत्र के साथ बैठक संपन्न हुई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने