पूर्व पार्षद राजेश वर्मा ने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी करने की मांग, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को भेजा ज्ञापन



चौमूं। वृद्धा, विकलांग, विधवा सहित अन्य सामाजिक पेंशन भोगियों को पेंशन जारी कराने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व पार्षद राजेश कुमार वर्मा ने राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत के नाम चौमूं उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि पिछले 3 माह से वृद्धा, विकलांग, विधवा सहित अन्य सामाजिक पेंशन भोगियों को माह जुलाई 2024 से पेंशन नहीं मिल रही है। जिससे उनका जीवन यापन बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने ने बताया कि हर माह कि 27 तारीख को इन पेंनशन भोगियों के बिल बनकर तैयार हो जाते है। 
लेकिन स्टेटस चैक करने पर पता चलता है कि पेंशन भोगियों का बिल तो बन जाता है। लेकिन पैसा खाते में नहीं आकर उनका पेसा पेंडिंग बताया जाता है। जिससे इन पेंशन भोगियों को काफी परेशानी हो रही है।

अतः ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने दीपावली से पूर्व  वृद्धा, विकलांग, विधवा सहित अन्य सामाजिक पेंशन भोगियों को पूरी पेंशन जारी करने की मांग की। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने