एलिवेटेड रोड बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

चौमूं ।  शहर में भारी यातायात दबाव के कारण आमजन को होने वाली परेशानियों से निजात दिलवाये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी, चौमू (पूर्वी) के प्रवक्ता राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर कचोलिया रोड स्थित विधायक कार्यालय पर विधायक डॉ. शिखा मील बराला भेंट कर एलिवेटेड रोड बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

झापन के माध्यम से वर्मा ने बताया कि चौमूं उपखण्ड मुख्यालय होने के साथ-साथ एक सेन्ट्रलाईज शहर है। 

उन्होने बताया कि विभिन्न स्टेट हाईवे के ग्रामीण मार्गों के साथ-साथ नेशनल हाईवे सीकर, चूरू, झुन्झुनू, बीकानेर आदि का संचालन भी चौमूं क्षेत्र से होकर ही गुजरता है। साथ ही तहसील, कोर्ट, सब्जी मण्डी, अनाज मण्डी, पुलिस थाना, 
पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, उपजिला अस्पताल, तथा थाना मोड, घोली मण्डी आदि स्थानों पर कोचिंग संस्थानों की भरमार एवं पेट्रोल पम्पस, रेस्टोरेंट और होटलों की बहुयायत होने के कारण भी मुख्य सडक मार्ग पर अक्सर वाहनों का जाम लगता रहता है।

अतः ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने विधायक बराला से शहर में आये दिन लगने वाले यातायात के भारी जाम से क्षेत्र वासियों को मुक्त किए जाने हेतु चौमू शहर के मुख्य बस स्टैण्ड मोरीजा रोड चौराहे से जयपुर रोड दौलतशाह बाबा की दरगाह के आगें, 

मगध नगर कट तक एलीवेटेड रोड बनाने के साथ ही उन्होने इस एलीवेटेड रोड का एक सिरा रेनवाल रोड पर खोलने की मांग की। जिससे शहर में सुगम यातायात हो सकेगा।

इस अवसर पर व्यास व्यापार मण्डल अध्यक्ष भीमसिंह लाम्बा, विनोद कुमार सैनी, नन्दलाल बागडी, भानू प्रसाद सैनी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने