स्ट्रीट एवं हाई मास्ट लाइटों के टाईमर का समय बदने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद ने कार्यवाहक आयुक्त को सौपा ज्ञापन


चौमूं । नगर परिषद क्षेत्र में लगी स्ट्रीट एवं हाई मास्ट लाइटों को चालू एवं बंद करने के लिए लगे रोड लाइट टाइमर के समय में बदलाव किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व पार्षद राजेश कुमार वर्मा ने नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में परिषद द्वारा लगाई गई स्ट्रीट व हाई मास्ट लाईटों में चालू एवं बंद करने लिए टाईमर लगा रखा है। परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट व हाई मास्ट लाईटों के टाइमर का समय वर्तमान में ग्रीष्मकालीन ऋतु के अनुसार सांयकाल 7. 30 बजे से सुबह 8.00 बजे तक निर्धारित है। जबकि क्षेत्र में सूर्यास्त 6.15 बजे हो

अतः वर्मा ने उक्त समय को शरद ऋतु व ग्रीष्मऋतु में सूर्यास्त के समय को ध्यान में रखते स्ट्रीट एवं हाईमास्ट लाइटों को चालू एवं बंद समय परिवर्तित करने की आवश्कता बताई। 
उन्होने बताया कि इस समय त्यौहारी सीजन चल रहा है। जिसके चलते परिषद क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ग्रामीण खरीददारी करने आते है। ऐसे में अंधेरे के कारण राहगिरों एवं वाहन चालको को काफी परेशानी उठानी पडती है।

ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने शर्मा से आमजन की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट व हाई मास्ट लाईटों का चालू एवं बंद करने का टाईमर का समय सांयकाल 6.15 बजे किए जाने की मांग की। इस पर शर्मा शीघ्र ही उक्त समास्या के समाधान का आश्वसन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने