चौमूं। सोमवार को पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी जयपुर ग्रामीण जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी से मिले। पूर्व विधायक सैनी ने वीर हनुमान मंदिर रोपवे व ग्राम हाड़ौता से ग्राम टांकरडा तक मेगा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक सैनी ने जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी को बताया कि वीर हनुमान मंदिर सामोद आस-पास के क्षेत्र का प्राचीन व प्रसिद्ध मंदिर है। जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करते हैं। वर्ष 2019 में रोपवे चालू कर दिया गया था।
कुछ महीनों बाद प्रशासनिक कारणों से रोपवे बंद कर दिया गया था। मंदिर में चढ़ने-उतरने की लगभग 850 सीढ़ियां होने के कारण वरिष्ठ जनों को दर्शन करने में काफी परेशानी होती है।
वर्ष 2012 में हाड़ोता से लेकर महला तक मेगा स्टेट हाईवे पास हुआ था। लेकिन जिसमें ग्राम हाड़ौता से ग्राम टांकरडा तक मेगा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
वर्तमान सरकार ने मेगा स्टेट हाईवे का कार्य बिना पूर्ण किए ही टोल प्लाजा चालू कर वाहनों से टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया गया। जो कि गलत है।
पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने मांग की है कि अतिशीघ्र वीर हनुमान मंदिर रोपवे चालू करवाया जाए एवं ग्राम हाड़ौता से ग्राम टांकरडा तक मेगा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने उपरांत ही टोल प्लाजा चालू किया जाए।