गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल पाकर खिले बच्चों के चेहरे

चौमूं।  स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांदरसर  में भामाशाह बिरदी चंद गोयल के द्वारा इस वर्ष कक्षा 1 से 12 तक श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया गया। 


मेडल प्रकार विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। साथ ही जरूरतमंद बच्चों को बैग, पेन व विद्यालय को दरी व डायरियां आदि वस्तुएं भी भेंट की गई। इस मौके पर सहरिया विद्यालय कालाडेरा के पूर्व प्रधानाचार्य अर्जुन लाल जांगिड़ ने विद्यार्थियों को अध्यापन हेतु प्रेरित किया।  

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य भरत शर्मा ने कहा कि भामाशाह बिरदी चंद गोयल प्रतिवर्ष विद्यालय को सहायता प्रदान करते हैं।  इस पर उनका आभार व्यक्त किया।  


इस मौके पर व्याख्याता कैलाश चंद्र कुमावत, सुनील यादव, वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र कुमावत, चंद्र प्रकाश सैनी, बद्री नारायण सैनी, कृष्ण पाल मीना, अध्यपिका  प्रियंका,   शारदा चरण, महेंद्र सिंह शेखावत, भंवरलाल, भागचंद आदि  भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने