रेनवाल। कस्बे की मॉडर्न एकेडमी एंड फाऊंडेशन में आज विद्यार्थियों की बाल संसद का गठन हुआ। विद्यालय की इस नवगठित बाल संसद में युवराज सिंह खंगारोत का हेड बाॅय एवं नताशा सिंह का हेड गर्ल के रूप में चयन भी किया गया।
विद्यालय के अनुशासन के साथ अन्य गतिविधियों में सृजनात्मक एवं रचनात्मक भागीदारी निभाने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सभी कक्षाओं के हेड गर्ल एवं हेड बॉय का मतदान द्वारा चयन हुआ।फिर सभी कक्षाओं द्वारा चुने गए हेड गर्ल व हेड बॉय ने चुनाव प्रभारी लालचंद शर्मा व प्रमोद सिंह खंगारोत के निर्देशन में मुख्य हेड बॉय व हेड गर्ल के लिए मतदान प्रक्रिया का उपयोग करके हेड बॉय व हेड गर्ल के लिए मतदान किया।
मतदान में पूर्ण पारदर्शिता व अनुशासन का पालन करते हुए विद्यालय के मुख्य हेड बॉय के रूप में युवराज सिंह खंगारोत व हेड गर्ल के रूप में नताशा सिंह खंगारोत विजय रही।
विद्यालय प्रधानाचार्य बलबीर सिंह राठौड़, निदेशक दौलत सिंह खंगारोत तथा मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक पन्नालाल वर्मा ने चयनित हेड बॉय व हेड गर्ल का सम्मान करते हुए पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। चुने हुए हेड बॉय व हेड गर्ल ने अपनी पूरी बाल संसद के माध्यम से विद्यालय के चहुमुखी विकास एवं रचनात्मक भागीदारी निभाने का वादा किया ।
इस अवसर पर लालचंद शर्मा, प्रमोद सिंह खंगारोत, कमलेश कुमावत,जगदीश प्रसाद कुमावत ,महावीर प्रसाद स्वामी,ब्रह्म प्रकाश सोनी ,रेखा शर्मा, मीरा देवी, निर्मला सोनी, निधि अग्रवाल, , दीपिका शर्मा, हर्षिता कुमावत, सोनू कुमावत, संजय यादव, सूर्यवर्धनसिंह राठौड़ उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)