1 मार्च को होगा सर्वजातीय सामूहिक विवाह, सेवा भारती समिति की बैठक में हुआ निर्णय


चौमूं । स्थानीय केशव नगर स्थित केशव कुंज कार्यालय मे सेवा भारती समिति की बैठक नंदकिशोर कूलवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला सहमंत्री धर्मेन्द्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने बताया कि आगामी फुलारा दोज तदानुसार 1 मार्च शनिवार को स्थानीय केशव नगर स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर  में श्री रामजानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी जातियों के 11 जोड़ों का विवाह करने का संकल्प लिया गया।


जिला कोषाध्यक्ष विनोद दुसाद ने बताया कि दीपावली के पश्चात 10 नवंबर को सामाजिक समरसता स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। 
बैठक में रेलवे स्टेशन पर संस्कार केंद्र संचालन के लिए राजेंद्र कुमार खांडल एवं अशोक सोनी को प्रभारी बनाया गया। प्रतिभावान विद्यार्थी निशुल्क कोचिंग केंद्र संचालन के लिए कैलाश वर्मा, रामगोपाल कुमावत एवं मुकेश शर्मा को दायित्व सौंपा गया। 

निशुल्क सिलाई केंद्र संचालन के लिए प्रहलाद टेलर, शंकर जिंदल एवं बीना खंडेलवाल को अधिकृत किया गया। स्थानीय गाड़ियां लोहार बस्ती में संचालित महाराणा प्रताप संस्कार केंद्र को अपने प्रारंभ करने के लिए विनोद दुसाद जगदीश शर्मा (बाबूजी), एवं राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया।

किशोरी विकास केंद्र संचालन के लिए वंदना अग्रवाल व धर्मेन्द्र शर्मा को जिम्मेदारी दी गई। स्थानीय बालाई समाज सामुदायिक केंद्र में संचालित योग केंद्र पर नंदकिशोर कूलवाल एवं नरेश जिंदल प्रभारी रहेंगे।
कल्याण मंत्र के साथ बैठक संपन्न हुई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने