चौमूं । चौमूं विकास नगर चोढाणी में स्थित भोमिया जी महाराज के पवित्र धाम पर शनिवार को पोष बड़ों का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सामूहिक पंगत में प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम के दौरान भोमिया जी महाराज और गुणेश्वर महादेव मंदिर में विशेष सजावट की गई। फूल बंगला की भव्य झांकी मुख्य आकर्षण रही, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर भगवान भोमिया जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पोष बड़ों का आयोजन पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से आए भक्तों ने भी इस पवित्र आयोजन में भाग लिया।
इस अवसर पर छीतरमल सैनी, रामदयाल सैनी, जय किशन जांगिड़, बद्रीनारायण जाट, गजानंद सैनी, किशन लाल सैनी, कानाराम सैनी, अर्जुन लाल सैनी, पूर्व पार्षद राजेश कुमार वर्मा, समाजसेवी राजू, सैनीशंकर लाल सैनी आदि गणमान्य लोगों ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत की।