चौमूं । आगामी खाटू श्यामजी लख्खी मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु चौमूं से होकर खाटू धाम की ओर प्रस्थान करेंगे। इस विशाल धार्मिक आयोजन के चलते नगर में सेवा शिविरों और जलपान केंद्रों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे कचरा प्रबंधन एक अहम चुनौती बन जाता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवामर को नगर परिषद चौमूं के पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी राजेश कुमार वर्मा ने नगर परिषद आयुक्त दिलीप कुमार शर्मा से ज्ञापन सौंपकर विशेष सफाई अभियान चलाने, प्रमुख मार्गो पर नियमित कचरा निस्तारण, सुबह-शाम झाडू व्यवस्था एवं सार्वजनिक स्थलों पर बड़े डस्टबिन स्थापित करने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने प्रमुख रूप से राधा स्वामी बाग, मोरीजा रोड बाईपास पुलिया, बस स्टेण्ड, तेजाजी फाटक अंडरपास, रेलवे स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, सामोद रोड पुलिया एवं रींगस रोड सहित विभिन्न मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर दिया गया। उन्होने बताया कि श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों के लिए स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित वातावरण बनाए रखना आवश्यक है।
परिषद प्रशासन से अनुरोध किया गया कि इस विषय को प्राथमिकता दी जाए ताकि नगर की स्वच्छता और सौंदर्य बना रहे। जिससे नगरवासी भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे और स्वच्छ चौमूं की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी।
इस मौके पर समाज सेवी छीतर मल बबेरवाल बाबूजी भी उपस्थित थे।