क्षेत्र में पाँच उचित मूल्य की दुकानें हुई स्वीकृत, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने जताया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा का आभार


चौमूँ। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र चौमूँ में पाँच नवीन उचित मूल्य दुकान की स्वीकृति जारी की गई है। विगत दिनों पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को पत्र लिखकर कर नवीन उचित मूल्य दुकाने खोलने की माँग की थी, 

जिस पर क्षेत्र में ग्राम दौलतपुरा ग्राम पंचायत मण्डा-भिण्डा, ग्राम ढाणी गागोरियान ग्राम पंचायत चीथवाड़ी, ग्राम सुल्तानपुरा ग्राम पंचायत फतेहपुरा, ग्राम कुमावतो का बाढ ग्राम पंचायत कालाडेरा और ग्राम बागडा ब्रिज ग्राम पंचायत सिंगोदकलाँ में नवीन दुकान स्वीकृत की है। 


पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र में पाँच नवीन उचित मूल्य की दुकानों की स्वीकृति मिली है, जिससे आमजन को उपभोक्ताओ को खाद्य सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने