चौमूं। सेवा भारती समिति जयपुर ग्रामीण की बैठक जिला अध्यक्ष नंदकिशोर कूलवाल की अध्यक्षता में केशव कुंज, केशव नगर में संपन्न हुई।
सामूहिक विवाह आयोजन समिति के संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने सामूहिक विवाह में सहयोग करने हेतु देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं की टोली, मातृशक्ति, भामाशाहों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक संगठनों, नगर परिषद, पुलिस, प्रशासन का हृदय के अंत:स्थल से धन्यवाद ज्ञापन किया। जिला कोष प्रमुख विनोद दुसाद ने सामूहिक विवाह एवं वार्षिक आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
रामगोपाल कुमावत ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत मिलने वाले अनुदान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। रामकरण गोठवाल एवं सुरेश बींवाल ने सेवा भारती द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता की कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक योगदान देने का आश्वासन दिया।
नगर अध्यक्ष अशोक सोनी ने आगामी 6 अप्रैल को सामूहिक कन्या पूजन का प्रस्ताव रखा जो सर्वसम्मति से पारित किया गया।
नगर मंत्री शंकर जिंदल ने नव वर्ष समारोहपूर्वक मनाने के लिए हरिजन बस्ती, बुनकर मौहल्ला एवं रैगर मौहल्ले में ॐ पताकाएं लगाने का प्रस्ताव रखा।
आगामी वर्ष में संस्कार केंद्र, कोचिंग केंद्र, योग केंद्र, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र, किशोरी विकास केंद्र, सत्संग, सामूहिक कन्या पूजन आदि गतिविधियों की संचालन की योजनाएं बनाई गई।
बैठक में प्रहलाद टेलर, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, पुष्कर राज पारीक, बृजेश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, शंकरलाल सैनी, नरेश जिंदल, कैलाश चंद्र वर्मा आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। कल्याण मंत्र के साथ बैठक संपन्न हुई।