संत नागा बाबा गौशाला में भेंट की चारे की गाड़ी


चौमूं। श्री श्याम सलोना सेवा समिति चौमूं के तत्वाधान में प्रथम चारे की गाड़ी संत नागा बाबा गौशाला में भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । 

इस मौके पर  पूर्व विधायक रामलाल शर्मा,  वरिष्ठ चिकित्सक अरुण यादव, संत नागा बाबा गौशाला के अध्यक्ष कैलाश झालानी, मोहित अग्रवाल, पवन सैनी,  

श्री श्याम सलोना सेवा समिति के अनिल दुसाद, दिनेश अग्रवाल, जितेंद्र झालानी, मनीष गोयल, विकास शर्मा, राकेश सेन, मुकेश खूंटेटा, निखिल खंडेलवाल, साहिल खंडेलवाल, 

प्रियांशु झालानी, गोवर्धन थावरिया, कन्हैयाल थावरिया, मुकेश जांगिड़, अमित कासलीवाल,  प्रवीण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, गोपाल झालानी, रामावतार मोदी, संदीप मोदी, ओमप्रकाश कासलीवाल, 

अजय जैन, शिम्भू यादव, विक्रम वशिष्ठ, राजेश व्यास, कानराम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । संस्था के सदस्य अनिल दुसाद एवं मनीष गोयल ने बताया कि संस्था की ओर से यह प्रथम गाड़ी का शुभारंभ है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने