चौमूं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा चौमूं द्वारा दिनांक 4 अप्रैल 2025 को कचोलिया रोड केसरगढ़ हवेली गार्डन में सामाजिक समरसता एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन रामलाल शर्मा भाजपा प्रदेश मीडिया प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ,मुख्यवक्ता घनश्याम संगठन मंत्री,
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान क्षेत्र , अध्यक्षता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अरुणा शर्मा, प्रदेश महिला मंत्री एवं सचिव स्टेट ओपन राजस्थान शिरकत करेंगे ।
इस कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा चौमूं के शिक्षक कार्यकर्ता पदाधिकारी गण तैयारियों में एकजुट होकर के कार्य कर रहे हैं।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा ने इस पोस्टर विमोचन के समय कहा कि भारत की सनातन संस्कृति को बनाए रखने के लिए सामाजिक समरसता वर्तमान परिवेश में नितान्त एवं अति आवश्यक है।
बालकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि युवा पीढ़ी के नैतिक मूल्यों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए इस कार्यक्रम का महत्व और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि जब तक युवा पीढ़ी के नैतिक मूल्य जीवित रहेगे। हमारा भारत विश्व गुरु के रूप में हमेशा नेतृत्व का पाठ पढ़ाता रहेगा।
जिला मंत्री चौथमल कुमावत ने कहा कि समाज में भेदभाव को समाप्त कर प्रेम उत्पन्न करना ही सामाजिक समरसता है मनुष्य के आंतरिक और बाहरी भावों में समभाव हो।ताकि समाज में एकता, प्रेम, सद्भाव,समभाव बना रहे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहिताश दादरवाल ने पोस्टर विमोचन का मूल उद्देश्य सामाजिक समरसता को वर्तमान परिवेश में बनाए रखना ताकि नवीन भावी पीढ़ी को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का अवबोध हो सके ।
उपशाखा अध्यक्ष निर्विकार शर्मा ने पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में कहा कि 4 अप्रैल को सामाजिक समरसता एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री बजरंग लाल कुमावत ने किया।
कार्यक्रम में जिला सभाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, जिला महिला मंत्री रंजू सुरोलिया, सभाध्यक्ष अशोक कुमार ,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पुरोहित , शिवरतन शर्मा, सूरजमल समोता, राजेश शर्मा अनिल कुमार जैन, झाबरमल बुनकर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।