चौमूं। बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ, चौमूँ द्वारा आज रींगस रोड स्थित डिसेंट रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संघ अध्यक्ष कैदार छीपा , महिला प्रमुख दीपिका पारीक, औमप्रकाश कुमावत व सुरेश गोदारा ने सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि 27 जुलाई 2025 को बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ के कार्यकर्ता व श्रद्धालु सांय 4:15 बजे चौपड़ चौमूं से सैंकडो की संख्या में ढोल-नगाड़े, ध्वनि विस्तार वाहन व वाद्य यंत्रो के साथ हर्षोल्लास से बस स्टेण्ड, चौमूं पहुँचकर वहां से साधनों द्वारा ग्राम-महारकलां स्थित श्री मालेश्वरनाथ मन्दिर पहुँचेंगे तथा वहां पर प्रसादी के पश्चात् विशाल भजन संध्या भजन गायक कुमारी आकृति मिश्रा द्वारा समय रात्रि 8:15 बजे से 1:00 बजे तक होगी जिसमें लगभग 5100 महिला पुरूष कावडियों सहित ग्राम महारकलां, चौमूं व आस-पास के श्रोताओं सहित कुल लगभग 11000 की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। उसके पश्चात् लगभग 1100 से अधिक की संख्या में महिलायें तथा लगभग 4000 की संख्या में पुरूष कावडिये कावड उठायेंगे तथा दिनांक 28 जुलाई 2025 को प्रातः 4:15 बजे महाआरती के पश्चात् कावडियें पवित्र जल भरकर श्री मालेश्वरनाथ महादेव मन्दिर से प्रारम्भ होकर ग्राम महारकलां, सामोद, बन्दौल, नीमडी, बाईपास पुलिया होते हुए पक्का बन्धा, रींगस रोड, बस स्टेण्ड, थाना चौराहा, धोली मण्डी, सुभाष सर्किल, नया बाजार चौपड, सदर बाजार होते हुए खुर्रा, रावला चौक स्थित श्री गोविन्द देवजी मन्दिर में जलाभिषेक करेंगे। कावड यात्रा में लगभग 5100 महिला-पुरूष कावड यात्रियों सहित जयपुर का प्रसिद्ध बैण्ड, अजमेर का प्रसिद्ध भांगडा, क्षेत्र के विद्वानों द्वारा रूद्रपाठ ट्रॉली, 1 गजराज, 21 घोडे, 21 ऊंट, 10 झांकी, 5 रथ, 11 ध्वनि विस्तार वाहन, नगर के प्रमुख चौराहों पर साउण्ड सिस्टम, आतिशबाजी, अखाडा प्रदर्शन, अघोरी जीवन्त झांकी आदि के साथ 10 मिनी बस, 21 निजी वाहन, 21 ई-रिक्शा कावड यात्रा का चौमूँ नगर के सभी आमजन द्वारा स्वागत आदि यात्रा में शामिल रहेंगे।
यात्रा का चौमूं नगर में सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर पुष्पवर्षा स्वागत द्वार, डीजे, जलपान, आतिशबाजी, कृत्रिम वर्षा, गुलाल, विभिन्न मन्दिरो में आरती आदि का स्वागत किया जावेगा।
कावड यात्रा लगभग 11:15 बजे श्री गोविन्ददेवजी मन्दिर, खुर्रा, रावला चौक, पहुँचने के पश्चात् महाआरती होगी तथा उसके पश्चात् कावड़ यात्री कुछ दलों के रूप में अपने-अपने आराध्य शिवालयों की ओर बम-बम भोले व भगवान शिव का उद्घोष करते हुए ढोल-मझीरों के साथ प्रस्थान करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से 1100 महिला-पुरूष कावडियों का दल धनजी की गली, बापू बाजार, मोरी होते हुए गौशाला चौक, जाटो का मौहल्ला आदि से होकर शिव मन्दिर, जाटों का मौहल्ला चौमूं में जलाभिषेक करेंगे। लगभग 1100 की संख्या में कावडियें चौपड, नया बाजार, बजरंग पोल, सुभाष सर्किल होते हुए स्टेशन रोड स्थित शिवालय में जलाभिषेक करेंगे।
लगभग 1100 की संख्या में कावडिये लक्ष्मीनाथ जी का चौक गणेश पोल होकर बस स्टेण्ड स्थित बावडी शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए बाबा अमरनाथ कावडिया, चौमूँ नगर के लगभग 100 कार्यकर्ता, स्काउट गाईड दल के लगभग 200 वोलन्टीयर, एन.सी.सी. कैडेट्स 100 वोलन्टीयर, फिटनेस सेन्टर्स के लगभग 100 वोलन्टीयर आदि प्रशासनिक सहयोग हेतु उपलब्ध रहेंगे।
इस दौरान बाबा अमरनाथ कावडिया संघ चौमूँ नगर द्वारा कावड़ियों के लिए ड्रेस कोड का विमोचन किया गया।
वही देर शाम महिला कार्यकर्ताओं ने रावण गेट स्थित आयुर्वेद औषधालय से रोड शो निकाला गया। रोड शो में सैकड़ो महिला कार्यकर्ता आमजन को विशाल कावड़ यात्रा के लिए जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। रोड शो रावण गेट से शुरू हुआ जो धोली मंडी ,थाना चौराहा ,बस स्टैंड , चौपड़ ,नया बाजार होते हुए रावण गेट पंहुचा जंहा पर महिला कार्यकर्ताओ को पंगत परसादी करवाई गई।
चौमूं थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने पंगत परसादी में अपनी सेवा दी।
आपको बतादें कि बाबा अमरनाथ कावडिया संघ चौमूँ नगर की कार्यशैली के अनुसार प्रतिवर्ष कावड़ यात्रा के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया जाता हैं। इस वर्ष कैदार छीपा अध्यक्ष, दीपिका पारीक महिला प्रमुख, औमप्रकाश कुमावत व रजत अग्रवाल उपाध्यक्ष, पूरण सैनी महामंत्री, प्रतीक शर्मा, सी.ए. ताराचन्द कुमावत, आशिष ताम्बी, मनीष टेलर कोषाध्यक्ष सहित 51 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया था। जिनके द्वारा विगत दो माह से लगातार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई तथा इस वर्ष यात्रा में 5100 कावड़ यात्रियों का संकल्प लेकर उस पर कार्य किया गया।
जिसके अनुसार वार्ड कार्यकारिणी गठित कर वार्ड प्रमुख की नियुक्त की गई तथा प्रत्येक पांच वार्डो पर वार्ड प्रभारी नियुक्त किये गये तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रमुखो की नियुक्ति कर प्रचार प्रसार, जनसंपर्क तथा कावडियों का रजिस्ट्रेशन किया गया हैं एवं रजिस्ट्रेशन निरन्तर जारी हैं। श्री मालेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में श्रमदान कर पवित्र भाव से कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।
बाबा अमरनाथ कावडिया संघ चौमूँ नगर सभी क्षेत्रवासियों से इस पावन धार्मिक कार्य में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आव्हान करता हैं।