चौमूं। आज नगर के धोली मंडी स्थित देव श्री लाइब्रेरी के सामने राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति समिति के वरिष्ट मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार भोड़िया कुमावत के नेतृत्व में सहायक निदेशक का जोरदार स्वागत किया गया।
राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति समिति के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम साबरिया, जिलाध्यक्ष कुम्भाराम मारवाल व पूर्व जिलाध्यक्ष अमरचंद कुमावत के निर्देश पर वरिष्ट मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार भोड़िया चौमूं जयपुर ग्रामीण व जयपुर ग्रामीण टीम द्वारा नोरंग सहाय भारतीय, सहायक निदेशक, संयुक्त निदेशक कार्यालय, जयपुर संभाग, जयपुर से राज्य सेवा से सेवानिवृत्ति पर माल्यार्पण कर साफा बँधाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर गुलाल भी लगाई गई। वही महिला कार्यकर्ताओ ने उनकी पत्नी को शॉल ओढ़ाकर व गुलाल लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षक संघ के चोथमल सिरसवा कुमावत,
चतर्भुज भोड़िया , रामकुमार कुमावत , घासीलाल दम्बीवाल ,परमानन्द कुमावत , मनोहर कुमावत ,राजेश कुमावत ,बर्जेश जांगिड़ ,मंजुला कुमावत , प्रेम देवी ,पूर्व पार्षद सावित्री कुमावत ,शांति देवी ,हेमन्त कुमावत सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आपको बतादें कि नोरंग सहाय भारतीय जयसिंहपुरा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कई सालो तक अपनी सेवाएँ दे चुके है।
उन्होंने समाज द्वारा किए गए सम्मान के लिए समाज का आभार जताया व बुजुर्ग लोगों का आशीर्वाद लिया।