चौमूं। स्थानीय हरिजन मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में सेवा भारती समिति द्वारा रक्षाबंधन उत्सव सामाजिक समरसता दिवस के रूप में रतन बींवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।
बस्ती में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी शंकर जिंदल ने बताया कि केंद्र पर सिलाई सीखने वाली बहनों ने अतिथियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
सिलाई सीखने वाली बस्ती की बालिकाओं एवं समिति के पदाधिकारीयों ने परस्पर एक दूसरे की कलाई पर राखी बांधी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए परस्पर मिठाई खिला कर मुंह मीठा करवाया। जाति बिरादरी के भेदभाव के बिना रक्षाबंधन का उत्सव सामाजिक समरसता का भाव जाग रहा था।
प्रशिक्षणार्थी शिवानी बींवाल ने राजा बलि की कहानी के माध्यम से रक्षाबंधन का महत्व बताया। केंद्र की शिक्षिका अंजू वर्मा ने जाति बिरादरी के भेदभाव के बिना परस्पर रक्षा एवं सहयोग करने की अपील की।
निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के संरक्षक जगदीश एवं सुरेश बींवाल ने आगंतुकों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
समारोह की अध्यक्षता नंदकिशोर कूलवाल ने की। नरसिंह लाल वर्मा, नंदलाल सोरेला, रामकरन वर्मा, धर्मेंद्र शर्मा "पुरुषोत्तम", रामगोपाल कुमावत, अशोक सोनी, मुकेश बागड़ा, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेश जिंदल कैलाश वर्मा, प्रहलाद टेलर, गोविंद बींवाल, गंगा सहाय माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रवासी बनवारी लाल गरेड ने कार्यक्रम का संचालन किया।