सीकर (हरि ओम) । श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) के राजीव कॉलोनी वार्ड नंबर 10 में रहने वाले आशुतोष कुमावत पुत्र राजेंद्र प्रसाद कुमावत को भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा राजस्थान प्रदेश सह संयोजक (खेल प्रकोष्ठ) की जिम्मेदारी दी गई है। 
आशुतोष कुमावत (Ashutosh Kumawat) को खेल क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व खेलो को अधिक से अधिक बढ़ावा दिलाने व सामाजिक संगठन, समाज सेवा में हमेशा तत्पर रह कर कार्य करने के लिये भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) राजस्थान प्रदेश सह संयोजक (खेल प्रकोष्ठ) की जिम्मेदारी दी गई।
आशुतोष कुमावत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नेतृत्व करते हुए अनेक स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। कुमावत राष्ट्रपति (अवॉर्ड) पुरस्कार व राज्यपाल (अवॉर्ड) पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है। 
आशुतोष कुमावत को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मिलने पर राजस्थान प्रदेश व शहर के लोगों ने खुशी जाहिर की ।  
राजस्थान खेल एवं शिक्षा परिषद के महासचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह , प्रेम सिंह राठौड़ , भागचंद कुमावत , अनिल कुमार गौड़ , कानाराम कुमावत , मनमोहन सैनी , सुभाष बरवड , लाडली संस्थान संचालक अमृता कुमावत ,  चैम्पियन ग्रुप श्रीमाधोपुर सीकर संचालक नारायण कुमावत , चैम्पियन स्पोर्ट्स एकेडमी , चैम्पियन डिफेंस अकादमी संचालक अजय सिंह , चैम्पियन डांस एकेडमी, चैम्पियन स्पोर्ट्स एंड न्यूट्रिशन हाउस , सूरजभान स्पोर्ट्स एकेडमी , अखाड़ा द फिटनेस जोन श्रीमाधोपुर आदि संस्थाओ ने सम्मान किया।
 
 
  