कस्बे के युवाओं ने पेश की नई मिसाल, देशभक्ति फिल्म भारत के वीर का हुआ मंचन


रेनवाल। अनकहे अल्फाज़ के बैनर तले बनी प्रेरणास्पद लघु फिल्म फिल्म 'भारत के वीर' संघर्ष से सफलता' तक का मंचन कस्बे के मोहन मंदिर सिनेमा में किया गया। फिल्म के माध्यम से देश भक्ति और देश प्रेम के लिए युवाओं को बहुत ही प्रेरणास्पद संदेश दिया गया है। 

इस दौरान कार्यक्रम में रेनवाल थानाधिकारी सुरेश चंद पहाड़िया, राजधानी फाउंडा के निदेशक डॉ.रमेश यादव, सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मनीष शर्मा, पुरुषोत्तम पब्लिक स्कूल राकेश कुमावत, सैनिक वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम, एडवोकेट भंवर सिंह लखावत ,पत्रकार दीर्घा में विष्णु जाखोटिया, संजय कुमावत,कमलेश शर्मा,प्रिंस तिवाडी और भारी जनसमूह के साथ फिल्म का मंचन किया गया। सभी ने संस्थापक और फिल्म निर्देशक श्याम सुंदर महरडा सह संस्थापक और पटकथा लेखक गजेंद्र कुमावत मारोठिया और सभी कलाकारों की बहुत प्रशंसा की।

फिल्म को देखकर रेनवाल थाना अधिकारी सुरेश चांद पहाड़िया ने युवाओं को इस मंच से जुड़ने के लिए आग्रह किया और कहा कि अनकहे अल्फाज़ द्वारा किया जा रहा कार्य युवाओं के लिए नए कल के लिए एक बेहतर मंच साबित होगा। 

राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव ने भी देखी फिल्म:
राष्ट्रीय मोटीवेटर और राजधानी फाउंडा के निदेशक डॉ.रमेश यादव ने ने भारत के वीर देशभक्ति फिल्म देखकर कहा कि अनकहे अल्फाज़ मंच से मैं पिछले कई वर्षों से जुड़ा हुआ हूं इनकी कड़ी मेहनत और कुछ नया करने की निस्वार्थ भावना से मैं काफी प्रेरित हूं। फिल्म में वास्तव में युवाओं को मां भारती की सेवा में जाने के लिए संदेश दिया गया है। साथ ही  परिवार जनों को अपने सपनों के साथ-साथ बच्चों के सपनों को भी पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया है। डॉ यादव ने सभी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए पटकथा लेखक गजेंद्र कुमावत मारोठिया के लेखन की भूरी भूरी प्रशंसा की।

फिल्म को देखने उमड़ी भीड़:
भारत के वीर फिल्म को देखने के लिए जैसे लोगों को पता चला की रेनवाल में बनी फिल्म को मोहन मंदिर सिनेमा में दिखाया जा रहा है तो फिल्म देखने वालों की जबरदस्त भीड़ हो गई। 

यूट्यूब पर भी होगी प्रसारित:
अनकहे अल्फाज़ टीम के सदस्य रामस्वरूप मीणा ने बताया कि फिल्म को Ankahe Alfaaz Official यूट्यूब चैनल पर 9 अगस्त शाम 5:00 बजे प्रसारित किया जाएगा।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने