सामाजिक समरसता महोत्सव, सेवा भारती ने बस्तियों में खेली होली



चौमूं। सेवा भारती समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय हरिजन बस्ती में अबीर गुलाल से जमकर होली खेली गई। सुरेश हरिजन और राधेश्याम बींवाल द्वारा कार्यकर्ताओं का गले लगाकर स्वागत किया गया। रेगर बस्ती स्थित रामदेव मंदिर में स्थानीय नवयुवक एवं सेवा भारती के कार्यकर्ता देशभक्ति  व होली के गीतों पर जमकर थिरके। महंत बंशीधर कुलदीप एवं मंदिर समिति ने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली तथा ठंडाई पिलाकर आभार व्यक्त किया। 
खटीक मोहल्ले स्थित बच्चा पार्क के सामने रामस्वरूप बागोरिया तथा स्थानीय नवयुवकों ने सेवा भारती के कार्यकर्ताओं का गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर धूलंडी मनाई। बुनकर मोहल्ले मैं नंदलाल बुनकर व स्थानीय निवासियों ने सेवा भारती के कार्यकर्ताओं के साथ देशभक्ति के गीत गाकर तथा गुलाल से होली खेलकर  रंगोत्सव मनाया।

स्थानीय धोबी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में नवयुवकों के साथ सेवा भारती के कार्यकर्ता डीजे पर जमकर नाचे तथा वातावरण को सतरंगी कर दिया।


जिला मंत्री धर्मेन्द्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने बताया कि सेवा भारती धूलंडी को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है। जिसके अंतर्गत बस्तियों में जाकर परस्पर गुलाल लगाकर, गले मिलकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।


उल्लेखनीय है कि दिनांक 27 मार्च 2024 बुधवार को सांयकाल 5:00 बजे बालिका आदर्श विद्या मंदिर, केशव नगर, चौमूं में समरसता महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसमें सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्पों के लाभार्थियों का स्नेहमिलन समारोह कार्यकर्ताओं के परिवारों के साथ आयोजित किया गया जायेगा। जिसमें सामाजिक समरसता का प्रत्यक्ष व साकार स्वरूप उपस्थित होगा।
कार्यक्रम में नंदकिशोर कूलवाल, अशोक सोनी, शंकर सैनी विनोद दुसाद, राजेंद्र अग्रवाल, कैलाश वर्मा, नरेश जिंदल, मुकेश बागड़ा, प्रहलाद टेलर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने