समरसता महोत्सव के पोस्टर का विमोचन, कार्यक्रम की व्यवस्थाएं बांटी


चौमूं। स्थानीय सुभाष सर्कल स्थित आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र में सेवा भारती समिति द्वारा दिनांक 27 मार्च को होने वाले 'समरसता महोत्सव' के संबंध में जिला अध्यक्ष नंदकिशोर कूलवल के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाएं कार्यकर्ताओं के मध्य बांटी गई।

संरक्षक राजेंद्र खाण्डल तथा रघुवर पारीक ने समरसता महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। जिला मंत्री धर्मेन्द्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने समरसता महोत्सव की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अवगत करवाया कि दिनांक 27 मार्च 2024 बुधवार को श्याम 5:00 बजे बालिका आदर्श विद्या मंदिर, केशव नगर, चौमूं में समरसता महोत्सव आयोजित किया जाएगा। 

सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्पों के लाभार्थियों का स्नेहमिलन समारोह कार्यकर्ताओं के परिवारों के साथ आयोजित किया गया जायेगा। जिसमें सामाजिक समरसता का प्रत्यक्ष व साकार स्वरूप उपस्थित होगा।

नगर मंत्री शंकर जिंदल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विनोद दुसाद, रामगोपाल कुमावत, जगदीश प्रसाद शर्मा, आराधना अग्रवाल, लक्ष्मी जोशी, राजेंद्र अग्रवाल, कैलाश वर्मा, नरेश जिंदल, मुकेश बागड़ा, प्रहलाद टेलर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने