समरसता महोत्सव मे सर्वसमाज ने खेली फूलों से होली, सामाजिक समरसता का प्रत्यक्ष एवं साकार हुआ प्रदर्शन

चौमूं। स्थानीय बालिका आदर्श विद्या मंदिर में सेवा भारती द्वारा सामाजिक समरसता महोत्सव प्रांत मंत्री कैलाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जिला अध्यक्ष नंदकिशोर कूलवल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से किया गया।


जिला मंत्री धर्मेन्द्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने बताया कि समिति द्वारा चौमूं नगर में संचालित गाड़िया लोहार बस्ती के संस्कार केंद्र, सर्वजातीय प्रतिभावान छात्र निशुल्क कोचिंग केंद्र तथा किशोरी विकास केंद्र के लाभार्थियों के परिवार समारोह में शामिल हुए। समिति के कार्यकर्ता परिवारों का सेवा बस्ती के परिवारों के साथ संयुक्त स्नेहमिलन सामाजिक समरसता का एक अभिनव प्रयोग है।

सरसता महोत्सव में शामिल सभी जाति बिरादरी की महिला पुरुषों ने जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर कर सामूहिक  नृत्य किया। 

संगीतमय भजनों के साथ समारोह में शामिल सभी परिवारों ने सामूहिक रूप से जमकर ठुमके लगाए। समारोह में आए सभी स्त्री पुरुष एवं बच्चों ने फूलों से जमकर होली खेली। जिससे सामाजिक समरसता का प्रत्यक्ष एवं साकार स्वरूप प्रदर्शित हुआ।
नगर मंत्री शंकर जिंदल ने आगंतुको का आभार व्यक्त किया। 

समरसता महोत्सव में महंत बंशीधर कुलदीप, रामस्वरूप बागोरिया, संगीता अजय बुनकर, जिला सह मंत्री वंदना अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष विनोद दुसाद, तहसील प्रभारी रामगोपाल कुमावत, नगर संरक्षक राजेंद्र खाण्डल व रघुवर पारीक कार्यकारी अध्यक्ष राजेश खटोड़, 

नगर अध्यक्ष अशोक सोनी, उपाध्यक्ष आराधना अग्रवाल ,कैलाश वर्मा, प्रहलाद टेलर, सह मंत्री लक्ष्मी जोशी, प्रचार मंत्री मुकेश बागड़ा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य जगदीश बागड़ा, शंकर सैनी सहित विभिन्न जाति बिरादरी के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने