राष्ट्रहित में शतप्रतिशत मतदान हेतु जन जागरण का संकल्प, स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक संपन्न

चौमूं। स्थानीय तहसील भवन के पीछे स्थित आदर्श विद्या मंदिर में स्वदेशी जागरण मंच जिला की बैठक भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुई। संगठन मंत्र के पश्चात राष्ट्रहित के लिए शत प्रतिशत मतदान हेतु जन जागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया गया। मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख एवं विभाग संयोजक धर्मेंद्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने अवगत करवाया कि मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकमत परिष्कार अभियान चलाया जावेगा। 


जिसके अंतर्गत गांव, शहर और ढाणी- ढाणी में छोटी-छोटी कक्ष बैठकें आयोजित की जावेगी। लोकमत परिष्कार बैठकों में मंच के कार्यकर्त वंशीवादी, भ्रष्टाचारी एवं घोटालेबाजों के स्थान पर राष्ट्रवादी विचारधारा के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की गई।

जिला बैठक में मंच के प्रत्येक दायित्ववान कार्यकर्ता को मतदान से पहले 25 -25 कक्ष बैठकें आयोजित करने का उत्तरदायित्व दिया गया। 

बैठक में जिला संयोजक डॉक्टर रघुनंदन शर्मा ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा किए जा रहे जन जागरण के बारे में अवगत करवाते हुए निधि संग्रह अभियान की विस्तृत जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही राशि का ऑनलाइन समर्पण किया। मंच संचालन नगर संयोजक शंकर जांगिड ने किया। 

बैठक में विभाग संपर्क प्रमुख कृष्णपाल सिंह, जिला संपर्क प्रमुख देवदत्त जांगिड़, जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख एडवोकेट सुनील उप्पल, जिला महिला कार्य प्रमुख प्रीति पारीक, तहसील संयोजक राजेंद्र मक्की,सह संयोजक बलवंत मीणा, 

प्रचार प्रमुख अशोक सैनी, नगर संघर्ष वाहिनी प्रमुख रामगोपाल यादव, संपर्क प्रमुख दिनेश जिंदल, कोष प्रमुख डॉ सीताराम कुमावत, प्रचार प्रमुख सूर्य मिश्रा, भवानी बुनकर, ओम प्रकाश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कल्याण मंत्र के पश्चात बैठक संपन्न हुई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने