रेनवाल। आज माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर में कन्याओं की पूजा-अर्चना कर नवरात्रि का महापर्व मनाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रश्मि तिवाड़ी के सानिध्य में सभी स्कुली बच्चों को भोजन कराते हुये नवदुर्गा के रुप में नव कन्याओ की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इससे पूर्व प्रधानाचार्य रश्मि तिवाड़ी, प्रबंध समिति सदस्य एवं विद्यालय स्टाफ सभी ने कन्याओं को तिलक लगाकर पूजा-अर्चना की,नव दुर्गा के रुप में छोटी नव कन्याओ को चुनरी ओढ़ाई,पैर धोकर आशीर्वाद प्राप्त किया, उसके बाद सभी स्कूली बच्चों को भोजन कराकर,फल वितरित कर नवरात्रि महापर्व मनाया।
विद्यालय प्रांगण में पहली बार इस तरह से नवरात्रि महापर्व का त्योहार मनाने एवं सभी स्कुली बच्चों को भोजन कराने पर भामाशाह एवं प्रधानाचार्य रश्मि तिवाड़ी का विद्यालय प्रबंध समिति तथा स्टाफ ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य बाबुलाल गोयल, उपाध्यक्ष राजेश रावत, सुशील तोतला, भंवर लाल कुमावत, विष्णु जाखोटिया, प्रधानाचार्य रश्मि तिवाड़ी, श्यामलाल शर्मा, शिक्षिका कुसुम शर्मा,कोयली देवी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)