रेनवाल। कस्बे के सर्वोत्तम इंटरनेशनल एकेडमी में आज नवरात्री पर्व के अवसर पर नवदुर्गा पूजन और डांडिया महोत्सव मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सूरत प्रवासी ओमप्रकाश मारू एवम् उनकी धर्म पत्नी निर्मला देवी मारू के द्वारा तिलक लगाकर नवदुर्गा पूजन किया गया।
इसके बाद संचालक मनीष कुमार दाधीच एवम् प्रधानाध्यापिका अनिता दाधीच ने अतिथियों का माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया।
बालिकाओं एवम् बालकों द्वारा डांडिया और गरबा की झलकियां प्रस्तुत की गई। सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक महेश कुमार वैष्णव ने किया।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कुमारी भावना कुमावत और कुलदीप कुमावत ने अपने चहेते नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं के द्वारा अपने नृत्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से सभी शिक्षकों एवम् विद्यार्थियों का मन मोह लिया। सभी बच्चों,शिक्षक एवम् शिक्षिकाओं ने विद्यालय का भक्ति भाव विभोर बना दिया।
इस शुभ अवसर पर संरक्षक शिक्षाविद रामावतार शर्मा,संस्था प्रधान मनीष कुमार दाधीच एवम् प्रधानाचार्या अनिता दाधीच ने समस्त स्टाफ एवम् विद्यार्थियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)